सबसे पहले मतदान उसके बाद सारे काम
मतदाताओं के बैठने के लिए टैंट आदि की पर्याप्त व्यवस्था की जाए, तथा भीषण गर्मी को देखते हुए ठंडे पानी के मटके भी रखे जाएं, मतदान केंद्रों पर कूलर पंखे की व्यवस्था भी आवश्यक रूप से की जाए।
भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदा पुरम के निर्देशानुसार आगामी 26 अप्रैल 2024 को लोकसभा निर्वाचन संपन्न होना है इसमें मतदान का प्रतिशत बढाया जाना अति आवश्यक है पिछले लोकसभा निर्वाचन एवं विधानसभा निर्वाचन से मतदान का प्रतिशत अधिक रहे इसी को दृष्टिगत रखते हुए शासकीय कुसुम महाविद्यालय सिवनी मालवा में सोजान सिंह रावत नोडल अधिकारी स्वीप प्लान एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदा पुरम की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्य बीएलओ, रोजगार सहायक, नगरीय क्षेत्र में नगर पालिका के वार्ड प्रभारी, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर आदि उपस्थित थे, जिला पंचायत सीईओ ने निर्देशित किया कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के बैठने के लिए टैंट आदि की पर्याप्त व्यवस्था की जाए तथा भीषण गर्मी को देखते हुए ठंडे पानी के मटके भी रखे जाएं, मतदान केंद्रों पर कूलर पंखे की व्यवस्था भी आवश्यक रूप से की जाए जिससे कि मतदान दल एवं मतदाता किसी भी प्रकार से परेशान ना हो ग्राम पंचायत एवं नगरीय क्षेत्र में जिन परिवारों में 26 अप्रैल को विवाह कार्यक्रम है उनकी सूची तैयार कर ली जाए तथा उन्हें जागरूक किया जाए कि सबसे पहले बिना लाइन के मतदान कराया जाए।
ऐसे परिवारों को चिन्हित करके मतदाताओं को जागरूक किया जाए तथा जिस परिवार के सदस्य अन्य जगह वैवाहिक कार्यक्रम में जा रहे हैं उन्हें भी मतदान करने की समझाइश सदस्यों द्वारा दी जाए, बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सभी सदस्य आज से ही सक्रिय हो जाए इसमें भी किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाए जिला पंचायत सीईओ द्वारा बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सभी सदस्यों को शपथ भी दिलाई गई तथा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत हस्ताक्षर भी किए गए बैठक में सहायक रिटर्निग अधिकारी श्रीमती सरोज सिंह परिहार, तहसीलदार राकेश खजूरिया, जनपद सीईओ श्रीमति श्रुति चौधरी, नगर पालिका सीएमओ सुश्री शीतल भलावी, प्रभारी पंचायत निरीक्षक संजय तिवारी, प्रशिक्षण सहायक श्रीमती लीना तिवारी, बीआरसीसी श्रीमती संगीता यादव, लोकसभा निर्वाचन मीडिया प्रभारी राममोहन रघुवंशी आदि उपस्थित थे।