गुना: केंद्रीय मंत्री एवं गुना लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया लगातार चुनावी अभियान में जुटकर गांव गांव पहुंच लोगों से चर्चा कर अपने पति के समर्थन में बोट मांग रही हे, भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया की केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया लगातार गाँव-गाँव में नुक्कड़ सभाएँ कर रहीं ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को एकत्रित कर उन्हें मोदी-सिंधिया की जोड़ी एवं विकास की योजनाओं के प्रति जागरूक कर रही है।

बुधवार को सुबह अपने चुनाव प्रचार की शुरूवात गुना विधानसभा के ग्राम कंचन पूरा से की उसके बाद उन्होंने मावन, महू खान,पगारा, माहोर, विजय पुर मंगवार, खेजरा, मातापुरा आदि विभिन्न ग्रामों में जन संपर्क किया, जन संपर्क के दौरान ग्रामीण माता बहनों से चर्चा कर सिंधिया परिवार के रिश्ते बताएं। उन्होंने ग्रामीण बहनों को आश्वस्त किया की इस क्षेत्र में चुनाव के 3 महीने बाद शिविर लगाये जाएँगे जिनको शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिला उनको सभी योजनाओं के फॉर्म भराये जाएँगे, सभी कमियाँ दूर की जाएँगी। उन्होंने कहा की सिंधिया जी ने विकास कभी जाती देखकर नहीं किया उन्होंने सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास जीतकर हर वर्ग का विकास किया, कोरोना के समय में ऑक्सीजन प्लांट लगवाये, दवा पहुँचायी, ओलावृष्टि और बाड़ के समय में आये, ओर तुरंत मुआवजा दिलवाया। इसलिए आप कभी सिंधिया जी के विकास का साथ मत छोड़िए। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश सदस्य मुकेश काला, नीरज निगम, उपा अशोक शर्मा, महिला नेता मोना सुस्तानी, जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली सहित बड़ी संख्या में बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।