देश में इस समय लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग चल रही है. आज दूसरे चरण का मतदान है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के हापुड़ में मतदान केंद्र के बाहर से एक फर्जी CBI इंस्पेक्टर गिरफ्तार हुआ है. ऑल्टो कार से पहुंचा वर्दीधारी फर्जी इंस्पेक्टर खुद को इलेक्शन ड्यूटी में तैनात बता रहा था. लेकिन उसकी चोरी ज्यादा देर तक नहीं चल सकी. शक हुआ तो ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों ने उससे पूछताछ की. तब नकली इंस्पेक्टर की सारी पोल खुल गई.
जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए शख्स का नाम अंकित है. उसे मतदान केंद्र से चंद कदमों की दूरी पर दबोचा गया है. वह सफेद ऑल्टो कार से आया था. कार में आगे उत्तर प्रदेश सरकार लिखा था, साथ ही लाल बत्ती भी लगी थी. उसके पास से फर्जी आईकार्ड बरामद हुआ है, जिसे दिखाकर वह मतदान केंद्र की जांच करने जा रहा था. एसपी ने इस पूरे मामले पर बताया कि गिरफ्तार हुआ शख्स मानसिक रूप से बीमार लग रहा है.
फिलहाल, उसके खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई जा रही है. उसकी कार से तमाम फर्जी आईकार्ड मिले हैं. शख्स का मेडिकल भी करवाया जाएगा. ताकि पता चल सके कि वो सच में मानसिक रूप से बीमार है या मामला कुछ और ही है.
जानकारी के मुताबिक, यह मामला हापुड़ कोतवाली देहात के एलएन पब्लिक स्कूल मतदान केंद्र के पास का है. फिलहाल, पुलिस ने फर्जी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसकी गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया है. इसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता कि कैसे अंकित ने ढीली-ढाली वर्दी पहन रखी है. वर्दी पर तीन स्टार भी हैं. लेकिन हाव-भाव से वह कहीं से भी ऑफिसर नहीं लग रहा है. उसकी हरकतों पर शक होने पर ही पुलिस ने उसे रोका था. जिस पर उसने अपना फर्जी आईकार्ड दिखाया और पकड़ा गया.