चलिए जान लेते हैं मौसम का हाल क्या है… मैदानी इलाकों से दक्षिण भारत तक प्रचंड गर्मी हो रही है. कई राज्यों में लू का कहर देखने को मिल रहा है. यूपी-बिहार से लेकर पश्चिम बंगाल तक लू का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, केरल में तेज धूप की चपेट में आने से दो लोग बीमार हो गए और उनकी मौत हो गई. महाराष्ट्र की बात करें तो वहां सोलापुर में पारा 43 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया और सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड हुआ. इस बीच, कुछ जगहों पर बारिश के आसार भी हैं. आइए जानते हैं कि आज आपके राज्य में कैसा मौसम रहने वाला है.

Join DV News Live on Telegram

रिपोर्ट के अनुसार, अगले 48 घंटे में लद्दाख, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में कई जगहों पर हल्की से मीडियम बारिश और बर्फबारी संभव है. इसके अलावा आज जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं, उत्तराखंड में भी हल्की बारिश संभव है. अरुणाचल प्रदेश में भी हल्की से मीडियम बारिश और बर्फबारी की संभवना है.