छिंदवाड़ा निवासी फौज के हवलदार सीताराम उईके हुए सेवानिवृत

आज दिनाक 3/5/ 2024 के दिन परतला छिंदवाड़ा निवासी 25 आर्म्स मराठा फौज के हवलदार सीताराम ऊईके हुए सेवानिवृत इन्होंने 24 साल फौज को अपनी सेवाएं दी एवं बड़ी कर्माटता से अपनी ड्यूटी निभाई सीताराम जी ने बताया कि इन 24 सालों में भारत के कई राज्यों में उनकी पोस्टिंग हुई सीताराम जी की पोस्टिंग 28/ 4/ 2000 में हुई थी एवं उसके बाद इन्होंने 5 /5/ 2001 से 7 दिसंबर 2002 तक असम राज्य में अपनी सेवाएं दी 10 जुलाई 2004 से 2 अगस्त 2006 तक जम्मू कश्मीर में एवं 28 मार्च 2009 से 4 फरवरी 2010 तक असम में एवं 5 फरवरी 2010 से 27 फरवरी 2012 तक जम्मू कश्मीर में 28 फरवरी 2012 से 31 मई 2012 तक असम में एवं 16 जून 2015 से 1 मार्च 2016 तक जम्मू कश्मीर में अपनी सेवाएं दी आखिर में 01/12/ 2023 से 11/ 3/2024 तक इनके द्वारा नीमच जिले में पोस्टिंग रही अपना अनुभव साझा करते हुए इन्होंने बताया कि फौजी की नौकरी बड़ी मुश्किल होती है पर हौसला बुलंद हो तो देश की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा होती है आज अपनी सरकारी सेवा से सेवा निवृत होते हुए सीताराम जी छिंदवाड़ा पहुंचे उनके रिश्तेदारों एवं उनके परिचितो ने रेलवे स्टेशन में उनका स्वागत किया उसके बाद बस स्टैंड स्थित शहीद मेजर अमित ठेंगे की प्रतिमा के समक्ष पहुंचकर इन्होंने शहीद मेजर को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उसके बाद रिश्तेदारों परिचितों के साथ यह घर पहुंचे और इनका शहर में जोरदार स्वागत किया गया।