भोपाल सहित प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में गुरुवार को बादल, बूंदाबांदी, बारिश का दौर जारी रहा। बीते 24 घंटे में 17 जिलों में ओले गिरे तो 42 शहर-कस्बों में बारिश हुई। गुरुवार को भोपाल में बादल छाए और बूंदाबांदी भी हुई। बीते 24 घंटे में कोलार में 25 मिलीमीटर यानी 1 इंच बारिश दर्ज की गई। इसके बावजूद यहां सीजन का दूसरा सबसे गर्म दिन रहा। यहां पारा 41.9 डिग्री पर पहुंच गया। बता दें कि पिछले लगातार 6 दिन से भोपाल में दिन का तापमान 40 डिग्री से अधिक रिकॉर्ड हो रहा है।
मौसम केंद्र ने गुरुवार को पूर्वानुमान में अगले तीन-चार दिन ओले-बारिश का अनुमान जताया है जिससे अब मौसम में ठंडक आएगी और लोगों को फिलहाल गर्मी से छुटकारा मिल जायेगा वहीँ कुछ दिनों बाद दोबारा मौसम अपना रंग बदलेगा और फिर से एक बार भीषण गर्मी का दौर शुरू जो जायेगा