एमपी आया गर्मी की चपेट में
इन दिनों गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है, एमपी में तो लू के तेवर दिखने लगे हैं और फिलहाल इस भीषण गर्मी से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है, इसी के साथ एमपी के 15 जिलों में लू चलेगी, वही मौसम वैज्ञानिकों ने तो लू को लेकर अलर्ट भी जारी किया है, इसी के साथ पूर्वी हिस्सों में आज बारिश होने का अनुमान जताया गया है।
भीषण गर्मी वाले मई के महीने में इस बार मौसम ने बार-बार करवट बदली और बारिश के साथ ओलावृष्टि का भी नजारा देखने को मिला, लेकिन अब प्रदेश के निमाड़ और ग्वालियर, चंबल संभाग सहित अन्य इलाकों में चार दिनों तक भीषण गर्मी का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. इस दौरान पारा 44 डिग्री तक पहुंचेगा, वहीं गर्म हवाएं भी चलेंगी. साथ ही कहीं-कहीं पर बारिश की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है.
रिपोर्ट के अनुसार, नार्थ-ईस्ट राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम है. वहां से एक ट्रफ लाइन भी गुजर रही है. मध्यप्रदेश में जो वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) ट्रफ लाइन के साथ एक्टिव है, उसके साथ एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर होगा. इसके चलते कहीं तेज गर्मी है तो कहीं बारिश-आंधी है.