भीषण गर्मी ने पूरे भारत को अपने आगोश में ले लिया है, और इस गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है, वहीं मध्यप्रदेश में गर्मी के तेवर तीखे नजर आ रहे हैं, ग्वालियर, चंबल और निमाड़ में भीषण गर्मी पड़ रही है, सोमवार को निवाड़ी जिले का पृथ्वीपुर मध्यप्रदेश में सबसे गर्म रहा, यहां पारा 45.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, फिलहाल इस गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है और साथ ही अभी और भी ज्यादा गर्मी पड़ने वाली है.
लू से होने वाली है हालत खराब
एमपी में तो दिन के साथ रातें भी गर्म हैं, IMD, ने बताया, 24-25 मई से पूरा प्रदेश लू की चपेट में रहेगा, लू चलने के साथ-साथ लोगों को हिदायत दी जा रही है की वो जितना हो सकते उतना दिन के समय में कम निकलें, बता दे की ग्वालियर में 44.7 डिग्री, उज्जैन में 44 डिग्री, शिवपुरी में 44.2 डिग्री, शाजापुर-गुना में 44.6 डिग्री और खजुराहो में 44.8 डिग्री रहा, भोपाल में पारा 41.8 डिग्री, इंदौर में 43.1 डिग्री, जबलपुर में 41.2 डिग्री दर्ज किया गया।