कोरोना अब एक ऐसा नाम बन चूका है जो रुक-रुक कर फिर से सुनाई देता है, अब देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है. सिंगापुर में कोविड-19 के सबवेरिएंट केपी.2 और केपी.1 के चलते कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है. अब ये दोनों वेरिएंट भारत में भी लोगों को संक्रमित कर रहे हैं.
वही कोरोना के नए वायरस आते जरूर हैं पर उनसे किसी की जान नहीं जा रही है, कह सकते हैं की ये उतना भी खतरनाक नहीं है, आंकड़ों के मुताबिक केपी.2 के 290 और केपी.1 से 34 लोग संक्रमित पाए गए हैं. भारत में कोविड-19 के उप स्वरूप केपी.2 से 290 और केपी.1 से 34 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ये दोनों जेएन1 स्वरूप के उप स्वरूप हैं और इनका संबंध अस्पताल में भर्ती होने के मामलों और गंभीर रूप से बीमार होने से नहीं है. सूत्रों ने कहा, ‘‘इसलिए चिंतित होने या घबराने का कोई कारण नहीं है.