भयंकर गर्मी से अब लोग परेशान हो गए हैं, गर्मी इतनी तेज है की दिन के समय में निकलने वाले लोगों की तबियत पर सीधा असर दिख रहा है, वहीं 2-3 दिन से ग्वालियर-चंबल की गर्मी मालवा-निमाड़ की ओर भी शिफ्ट हुई है, इस कारण इंदौर, उज्जैन, खंडवा, शाजापुर भी भट्‌टी की तरह तप रहे हैं, यहां तापमान रिकॉर्ड 44 से 46 डिग्री के पार जा पहुंचा है। गुरुवार को गुना सबसे हॉट रहा।

आधे एमपी में लू का अलर्ट

गर्मी के मामले में भोपाल, इंदौर और उज्जैन भी पीछे नहीं है, यहाँ भी सीजन की सबसे ज्यादा गर्मी देखने को मिली, ऐसा ही मौसम शुक्रवार को भी बना रहेगा। प्रदेश के आधे हिस्से में लू का अलर्ट भी है, लू से बचने के लिए लोगों को ज्यादा देर धुप में ना निकलने की सलाह दी जा रही है, मई के आखिरी तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा।