25 मई से नौतपे की शुरुआत हो चुकी है, और मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है, सुबह से ही सूरज के तीखे तेवर हैं इससे पहले रविवार को पूरा प्रदेश जमकर तपा, रतलाम, धार-राजगढ़ में लू का रेड अलर्ट है, वहीं, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत 46 जिलों में तेज गर्मी पड़ने की संभावना है. रविवार को राजगढ़ पूरे प्रदेश में सबसे गर्म रहा।
नौतपा में तप रहा एमपी
रविवार की शाम को नर्मदापुरम में मौसम ने रुख बदला और बादल छाने के साथ गर्मी से थोड़ी राहत मिली, बता दें की प्रदेश में सबसे ठंडा नर्मदापुरम जिला रहा, नर्मदापुरम शहर में 39.7 डिग्री और पचमढ़ी में पारा 38.8 डिग्री दर्ज किया गया। बाकी शहरों में टेम्प्रेचर 40 डिग्री के पार ही रहा, वहीं नोटपे में गर्मी और तेज हो गई है, लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है, फिलहाल मई के आखिर तक ऐसा ही मौसम बने रहने का अनुमान है।