Heatwave Alert In MP: नौतपा के तीसरे दिन भी पूरा Madhya Pradesh जमकर तपा, सोमवार को 5 शहर- दतिया, खजुराहो, गुना, दमोह और अशोकनगर में पारा 47° के पार रहा, मंगलवार को भी प्रदेश ऐसा ही तपेगा। IMD भोपाल ने ग्वालियर, चंबल, मालवा-निमाड़ के 12 जिलों में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है।
फिलहाल मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा, वहीं, 19 में ऑरेंज और 11 जिलों में यलो अलर्ट है, इस तरह कुल 42 जिलों में तेज गर्मी का असर रहेगा, मौसम विभाग के अनुसार- पृथ्वीपुर में पहले भी एक बार टेम्प्रेचर 48.7 डिग्री पर जा चुका है।
वहीं, आने वाले एक सप्ताह तक ऐसा ही मौसम रहेगा, पिछले 10 में से 5 साल नौतपा में भीषण गर्मी पड़ने का ट्रेंड है, पहले दिन नौतपा का असर कम रहा, लेकिन दूसरे दिन और तीसरे दिन पूरे प्रदेश में चिलचिलाती धूप और गर्म हवाएं चलती रही।