Latest Weather Update: मध्य प्रदेश में नौतपा के चलते भीषण गर्मी देखने को मिल रही है, बीते 4 दिन में ग्वालियर, चंबल, मालवा-निमाड़ खूब तपे हैं, ऐसी ही भीषण गर्मी बुधवार को भी रहेगी, एमपी में 18 जिलों में भीषण लू का रेड अलर्ट जारी किया है।
निवाड़ी जिले का पृथ्वीपुर लगातार 2 दिन से सबसे हॉट है। मंगलवार को यहां टेम्प्रेचर 48.5 डिग्री दर्ज किया गया, सोमवार को यह 48.7 डिग्री रहा था, पृथ्वीपुर के बाद दतिया सबसे गर्म रहा।
वहीं टॉप-10 सबसे गर्म शहरों में ग्वालियर, टीकमगढ़, सतना, नौगांव, सिंगरौली और राजगढ़ भी शामिल रहे, प्रदेश के 26 शहर ऐसे रहे, जहां टेम्प्रेचर 44 डिग्री के पार ही रहा, प्रदेश के 20 शहरों में भीषण लू का असर रहा, अभी मई के बाद जून में भी भीषण गर्मी देखने को मिल सकती है.