Delhi Water Crisis: भीषण गर्मी राजधानी दिल्ली में लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है. पारा 50 डिग्री के भी पार पहुंच रहा है, अब ऐसे में पानी की डिमांड भी लगातार बढ़ रही है. राजधानी के कई इलाकों में पानी की किल्लत की खबरें सामने आ रही हैं, लोगों को पीने के लिए भी पानी नहीं मिल पा रहा है.
अब इस पानी के किल्लत के बीच सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो दिल्ली का बताया जा रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि लोग पानी के टैंकर के रुकने से पहले ही उसके पीछे भागने लगते हैं. अपनी जान दांव पर लगाकर लोग पानी भरने के लिए तैयार हैं.
बता दें की दिल्ली के कई इलाकों में ऐसी तस्वीरें हर साल देखने को मिलती हैं, जहां लोग पानी के लिए टैंकर का इंतजार करते हैं. हालाँकि जल संकट के बीच दिल्ली सरकार की तरफ से सख्त कदम उठाए गए हैं. दिल्ली सरकार ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है, जो की बिना बात के पानी की बर्बादी करते हैं. इनमें वो लोग शामिल हैं जो बिना मतलब बाइक या कारें धोने के लिए घरेलू पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं. और पानी की बर्बादी कर रहे हैं.
#WATCH | Delhi: Due to the water crisis, people are facing problems in many areas of Delhi. Water is being supplied to the people through tankers.
(Visuals from Geeta colony area) pic.twitter.com/p1abxPRJbs
— ANI (@ANI) May 31, 2024