Weather Update Today: देश में पड़ रही भीषण गर्मी और लू के बीच अब लोगों को मानसून का इंतजार है, और इस बार अच्छी खबर यह है की मानसून की एंट्री जल्दी होने वाली है, लेकिन आज दिल्ली एनसीआर में मौसम ने रंग बदला है और अस्समान में बादल छाए हुए हैं.
दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग ने बताया कि हरियाणा के कई जिलों में शनिवार दोपहर को गरज और चमक के साथ बारिश हुई है.
हरयाणा में बारिश के बाद दिल्ली के आसमान में हल्के बादल छा गए. और इसके बाद ठंडी-ठंडी हवाएं भी चलीं. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में दोपहर बाद या शाम तक तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश हो सकती है.
वहीं अब बारिश के आने से लोगों को भीषण गर्मी और लू से राहत मिलने वाली है, पिछले कई दिनों से उत्तर भारत के कई राज्य भीषण गर्मी की चपेट में हैं. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, बिहार और ओडिशा समेत कई राज्यों में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है.