Weather Alert: Madhya Pradesh में मौसम खुशनुमा बना हुआ है, जहाँ लोग भीषण गर्मी और लू की मार से परेशान थे तो अब वहीं एमपी में मानसून ने दस्तक दे दी है, बता दें की फिलहाल मध्यप्रदेश में बुधवार को मौसम के 2 रंग देखने को मिलेंगे। निवाड़ी, दतिया समेत कई शहरों में लू का असर रहेगा, जबकि भोपाल, इंदौर-जबलपुर में आंधी-बारिश होगी।

वहीं भोपाल में मंगलवार को दिनभर तेज गर्मी रही, लेकिन शाम को आंधी-बारिश का दौर शुरू हो गया, रात तक ठंडी हवाएं चलती रही। वहीं, प्रदेश के कई शहर में तेज गर्मी भी रही, IMD ने बताया है की मानसून अपनी गति से आगे बढ़ रहा है, इससे यह समय पर मध्यप्रदेश में पहुंच सकता है।

बता दें की मंगलवार को एमपी के कुछ हिस्सों में बारिश हुई, भोपाल, सीहोर समेत कई जिलों में बारिश हुई। रायसेन, खंडवा और बैतूल में आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट है, बारिश और तेज हवाओं के चलने से लोगों को गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिली है.