MP Weather: देश के कई राज्यों में मानसून पहुंच चुका है, लेकिन MP में यह 17-18 जून तक ही एंटर होगा, इससे पहले प्रदेश में प्री-मानसून एक्टिविटी चल रही है, इस वक़्त एमपी में दो तरह के मौसम है, दिन में कुछ जगहों पर तेज धुप है तो वहीं शाम होते-होते काले बादल छा जाते हैं.

इसी के साथ पश्चिमी विक्षोभ के वजह से प्रदेश के दक्षिणी हिस्से यानी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, मंडला, सिवनी, बालाघाट, बैतूल समेत कई जिलों में आंधी-बारिश हो रही है. सोमवार को कुछ जगहों पर पानी भी गिरा।

वहीं मंगलवार को कुछ जगहों पर बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, भोपाल, जबलपुर, कटनी, पन्ना, नीमच, मंदसौर, रतलाम, खरगोन और बालाघाट में आंधी, गरज-चमक वाला मौसम रहेगा, फिलहाल कुछ दिनों तक छिटपुट बारिश होगी, मानसून एमपी में 18 जून तक एंटर करेगा।