इन दिनों Jammu Kashmir से हमले की खबरे लगातार सामने आ रही हैं, wahin ये देश का वो राज्य है, जिसने आतंकी हमलों का सबसे ज्यादा दंश झेला है. अभी तक ज्यादातर दहशतगर्दी कश्मीर घाटी में देखने को मिलती थी, लेकिन अब शांत माने जाने वाले जम्मू के इलाकों में भी आतंकी हमले हो रहे हैं.

आतंकी घात लगाकर बैठे रहते हैं और मासूम लोगों पर हमला करते हैं, पिछले कुछ दिनों से आये दिन जम्मू में हमले की खबरे आ रही है, अब इसीलिए इस इलाके में हाई अलर्ट है.

बता दें की अब तक जम्मू के अलग-अलग जिलों में चार आतंकी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. सबसे पहले रियासी में बस पर हमला हुआ, फिर कठुआ में आतंकियों ने कायराना हरकत की. इसके बाद डोडा में दो जगह अटैक को अंजाम दिया गया. इन हमलों में न जाने कितने बेगुनाह लोगों ने अपनी जान गवा दी.

डोडा में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने चार आतंकियों के स्केच जारी किए हैं. पुलिस ने आतंकियों की जानकारी देने पर 5 लाख रुपये के नकद इनाम की भी घोषणा की है. और इसी के साथ जानकारी देने के लिए फोन नंबर जारी किए हैं.