Madhya Pradesh में प्री-मानसून की एक्टिविटी जारी है, इसी के साथ 17-18 जून को मानसून की एंट्री हो सकती है, इससे पहले, प्रदेश में कहीं तेज बारिश हो रही है, तो कहीं आकाशीय बिजली गिरने-चमकने या आंधी का दौर है, अगर गुरुवार के मौसम की बात करें तो कई जिलों में मौसम बदला रहा, जबकि शुक्रवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत 27 जिलों में प्री-मानसून की एक्टिविटी रहेगी।
इसी के साथ गर्मी का असर भी देखने को मिल रहा है, शुक्रवार को ग्वालियर, दतिया समेत 9 जिलों में गर्मी का असर भी देखने को मिल सकता है, IMD, ने बताया कि एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस, ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है, जिसकी वजह से प्रदेश में आंधी, बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी हुई है, जो की अगले कुछ दिन तक बनी रहेगी।
मध्य प्रदेश में मानसून 18 जून तक आ सकता है, दूसरी ओर, सिंगरौली सबसे गर्म रहा, यहां दिन का टेम्प्रेचर 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं एमपी में अगले कुछ दिन ऐसा ही मौसम देखने को मिलेगा कहीं पर बारिश तो कुछ जगहों पर गर्मी का असर रहेगा।