पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्सेना के निर्देश पर तथा पुलिस महानिरीक्षक, इंदौर (ग्रामीण) जोन, इंदौर श्री अनुराग, उप पुलिस महानिरीक्षक, इंदौर (ग्रामीण) रेंज, इंदौर श्री निमिष अग्रवाल के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अधीक्षक, अलीराजपुर श्री राजेश व्यास के नेतृत्व में जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा बदमाशों में पुलिस का भय बनाए रखने के लिए नाइट कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया.

अवैध गतिविधियों, स्थाई वारंटियों, गिरफ्तारी वारंटियों, फरार अपराधियों, इनामी अपराधियों, अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी तथा गुंडों-बदमाशों की चेकिंग के लिए 15 व 16 जून 2024 की मध्य रात्रि में सम्पूर्ण जिले में “नाइट कॉम्बिंग ऑपरेशन” चलाया गया।

अभियान पर रवाना होने से पूर्व अनुभाग जोबट/अलीराजपुर में पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास, अनुभाग अलीराजपुर में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री अश्वनी कुमार, अनुभाग जोबट में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री नीरज नामदेव द्वारा पुलिस दलों की ब्रीफिंग की गई, जिसमें प्रभावी कार्यवाही के साथ-साथ सुरक्षा एवं सतर्कता बरतने तथा विधिक प्रक्रिया पर पूर्ण ध्यान देने के निर्देश दिए गए।

इस दौरान पुराने अपराधियों जिनके विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा वारंट जारी थे, उनके विरुद्ध धरपकड़ अभियान चलाया गया, कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान रात्रि में आने-जाने वाले वाहनों की भी चेकिंग की गई, जिले में प्रतिबंधित अपराधियों, गुण्डों एवं बदमाशों की चेकिंग की गई, ताकि उनकी आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके तथा वे किसी प्रकार का उत्पात, विधि विरुद्ध कार्य न कर सकें तथा उन पर पुलिस की निगरानी रखी जा सके।

इस दौरान जिले के समस्त वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ थाना एवं चौकी प्रभारियों द्वारा संयुक्त रूप से कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें 250 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित हुए, उक्त अभियान के तहत जिले के कुल 06 स्थाई वारंटी, 1 फरार वारंटी एवं 13 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए। कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान 09 अन्य वांछित अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया।

49 जिला पाबंद अपराधियों की चेकिंग की गई, जिला पाबंद अपराधियों की चेकिंग के दौरान 04 अपराधी जिला पाबंद आदेश का उल्लंघन करते पाए गए, जिस पर संबंधित थानों में अपराधियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।