Delhi News: जहां लोग उम्मीद कर रहे थे की उन्हें जून में गर्मी से राहत मिलेगी वहीं अब गर्मी और भी ज्यादा भीषण और जानलेवा बन गई है, प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लू का अलर्ट जारी किया गया है.
बीते मंगलवार को Delhi से सटे Noida में अलग-अलग जगहों पर 14 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि ये सभी मौतें लू और हीट स्ट्रोक के कारण हुई हैं. हालाँकि सच्चाई रिपोर्ट के आने के बाद सामने आ पायेगी।
बता दें की इस समय पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी के कारण लू और हीट स्ट्रोक के मामलो में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. कई लोगों की लू से जान भी चली गई है, वहीं बता दें की हीट स्ट्रोक को आम भाषा में ‘लू लगना’ बोलते हैं. ये तब होता है, जब आपका शरीर अपने तापमान को कंट्रोल नहीं कर पाता. हीट स्ट्रोक होने पर शरीर का तापमान तेजी से बढ़ता है और कम नहीं हो पाता.
दरअसल इस समय कई जगहों पर लू चल रही है, जो की जानलेवा साबित हो रही है, आये दिन लू से किसी न किसी की जान जाने की ख़बरें आती रहती है, इसीलिए दोपहर के समय घर से निकलने से बचना चाहिए।