Finger in Ice Cream: बीते दिनों एक खबर आई थी, जिसने सभी को चौंका दिया था, दरअसल, एक युवक ने ऑनलाइन आइसक्रीम आर्डर की थी जिसे खाते वक़्त उस युवक को इंसानी ऊँगली का एक टुकड़ा मिला था, ये खबर सुन कर लोग हैरान थे और परेशान भी, लेकिन सभी के मन में एक सवाल आया होगा की आखिर ये ऊँगली थी किसकी?

अब इस सवाल का जवाब शायद मिलने वाला है, क्योंकि जांच में पाया गया कि आइसक्रीम Pune की एक फैक्ट्री में बनी थी. फिर जब वहां छानबीन की गई तो पता चला कि इस फैक्ट्री में काम करने वाले एक शख्स की मिडल फिंगर कट गई थी, पुलिस को शक्क है की आइसक्रीम में मिली ऊँगली उसी शख्स की है.

अब पुलिस ने उस व्यक्ति का DNA सैंपल जांच के लिए FSL को भेजा है. अगर कटी हुई उंगली और फैक्ट्री में काम करने वाले उस शख्स का डीएनए मैच कर जाता है, तो सच्चाई पता चल जाएगी. लेकिन जिसने भी इस खबर को सुना वो बस हैरान रह गया.