Monsoon Alert: जहाँ लोगों को बेसब्री से बारिश का इन्तेजार था तो वहीँ अब भारत में बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. IMD ने भी कई राज्यों में बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. फिलहाल अब लोगों को भीषण गर्मी की मार से राहत जरूर मिल गई है.
इसी के साथ दिल्ली-एनसीआर में आज भी कुछ इलाकों में बारिश हुई. IMD की मानें तो बारिश का ये सिलसिला कल भी जारी रहेगा. 30 June को मॉनसून की एंट्री के बाद से ही भारत के कई राज्यों में बारिश मेहरबान है. वहीं देश में कहीं कम तो कहीं भारी बारिश हो रही है. यह सिलसिला फिलहाल बरकरार रहेगा।
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अगले 4-5 दिनों का पूर्वानुमान भी जारी किया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि कई राज्यों में जमकर बारिश होनी वाली है. इसी के साथ देश के कुछ राज्यों में तो बाढ़ जैसे हालत बनने लगे हैं.
वहीं मिजोरम और त्रिपुरा में आज यानि 05 जुलाई तक के लिए, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में 6 से सात जुलाई तक के लिए बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.