जहां लोगों को गर्मी के चलते बारिश का इंतजार था वो वहीं अब बारिश कहर बनकर बरस रही है, इस वक्त मानसून की भारी बारिश से देशभर में हालात खराब है, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तो बादल आफत बनकर बरस रहे हैं।

अब इस खराब मौसम का असर अमरनाथ यात्रा पर पड़ा। जी हां, खराब मौसम को देखते हुए अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है, फिलहाल जो भी लोग यात्रा पर जाना चाह रहे हैं उन्हें बाद में जाने की सलाह दी जा रही है. जम्मू पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है, वहीं उत्तराखंड के चमोली में आज बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर भूस्खलन हुआ, जिसे ट्रैफिक बाधित हुआ।

इस समय किसी भी यात्रा पर जाना सुरक्षित नहीं है इसीलिए लोगों को ना जाने की सलाह दी जा रही है, वहीं एडवाइजरी के अनुसार, अमरनाथ यात्री नेशनल हाईवे-44 पर सफर करते समय दोपहर 1 बजे तक जिखैनी उधमपुर, 2 बजे तक चंद्रकोट रामबन और 3 बजे तक बनिहाल को पार कर सकते हैं, लेकिन इसके बाद इन इलाकों में जाने की अनुमति नहीं मिलेगी, और अगर किसी कारण से रास्ता पार नहीं कर पाते तो वाहन जहां होंगे, वहीं रोक दिए जाएंगे और फिर अगले दिन ही आगे जाने की अनुमति मिलेगी।