Rain Update Today: इस वक़्त पुरे भारत में मानसून की एंट्री हो चुकी है, दिल्ली-एनसीआर में बारिश के कहर के बाद अब यूपी में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम तो वही कुछ जगहों पर तेज बारिश का दौर जारी है.
वहीं IMD ने दिल्ली में रविवार तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही दिल्ली-एनसीआर में पूरा सप्ताह बारिश होने की संभावना जताई है. इसके साथ देश के अलग-अलग कोने में बारिश का कहर जारी है, कुछ लोगों के लिए जहां बारिश राहत बन के आई तो वहीं कुछ लोगों के लिए मुसीबत।
मौसम विभाग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब में भी भारी बारिश होने की बात कही है. इस वक़्त असम में बाढ़ से हालत बेकाबू हो चुके हैं कई लोगों के घर पानी में जलमग्न हो चुके हैं.
एक तरफ उत्तर प्रदेश में मानसून की एंट्री के बाद लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. मौसम विभाग ने आज राज्य के कई जिलों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना जताते हुए, ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आमतौर पर मॉनसून 8 जुलाई तक देशभर में फैलता है, लेकिन इस साल यह अधिक तेजी से आगे बढ़ा है.