Latest MP Weather: MP में अब मौसम का मिजाज बदल चूका है, ग्वालियर-चंबल में लगातार चौथे दिन भारी बारिश का अलर्ट है, भोपाल में सुबह करीब डेढ़ घंटे बारिश हुई, एमपी के कई जिलों में जमकर बारिश का कहर देखने को मिल रहा है, आज भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा।

मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में दो सिस्टम एक्टिव हैं, नॉर्थ-ईस्ट राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन है, वहीं, एक अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है, जिसके वजह से ज्यादातर जिलों में तेज बारिश हो रही है, जो आगे भी जारी रहेगी।

फिलहाल मध्य प्रदेश के लोगों को गर्मी से राहत मिल चुकी है तो वहीं अब तेज बारिश का दौर शुरू हो चूका है, रविवार को भी मध्यप्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी रहा, छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, नौगांव, खरगोन समेत कई जिलों में बारिश हुई.