Rain Alert Today: देखते ही देखते मॉनसून अब पूरे देश में सक्रिय हो गया है. पूर्व से लेकर पश्चिम तक, उत्तर से लेकर दक्षिण तक बारिश हो रही है. इतना ही नहीं कई जगहों पर तो भारी बारिश से नदियां उफना गई हैं. उत्तर-पूर्वी भारत के कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं.
बीते कुछ दिनों से असम में भारी बारिश ने कहर मचाया हुआ था लेकिन अब असम में बाढ़ का कहर थोड़ा कम हुआ है तो उत्तर प्रदेश और बिहार में खतरा बढ़ गया है. इसी के साथ दिल्ली के कई हिस्सों में मंगलवार को तेज हवाओं के साथ अचानक बारिश आई.
वहीं उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों में पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. अगले 24 घंटों के दौरान भी राज्य के पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है.