Jhansi: आप सभी ने बीते दिनों उत्तर प्रदेश में SDM ज्योति मौर्या का मामला तो सुना होगा, अब ठीक उसी तरह का एक और मामला सामने आया है, बता दें की ये मामला झांसी जिले का है. जिसने सभी को हैरानी में दाल दिया है

आरोप है की झांसी में एक पत्नी ने लेखपाल बनते ही अपने पति को छोड़ दिया. 2 साल पहले ही दोनों पति-पत्नी ने लव मैरिज की थी, पति पेशे से एक कारपेंटर है. पति ने कड़ी मेहनत के से कमाई करके अपनी पत्नी को पढ़ाया लिखाया था, पति ने ही अपनी पत्नी के पढाई-लिखाई की पूरी ज़िम्मेदारी उठाई थी.

वहीं अब जब पत्नी लेखपाल बन गई तो उसने अपने ही पति को छोड़ दिया. जिस पति ने दिन रात काम किया पैसे कमा कर पत्नी को लेखपाल बनने में हर मदद की आज वही पत्नी पति का साथ छोड़ कर चली गई है.

बीते 10 जुलाई को लेखपाल भर्ती का नवनियुक्त प्रमाण पत्र सफल अभ्यर्थियों को बांटा जाना गया था. इसी में झांसी की रहने वाली ऋचा का भी चयन लेखपाल भर्ती में हुआ था. ऋचा जब नवनियुक्त प्रमाण पत्र लेने कलेक्ट्रेट स्थित सभागार पहुंची तो उसका पति नीरज कलेक्ट्रेट से ऋचा को ले जाने लगा, लेकिन ऋचा ने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया।