Bihar News: इस वक़्त देश में कहीं पर बारिश की मार तो कहीं पर उमस पड़ रही है, बता दें की उत्तर बिहार में पिछले 1 हफ्ते से हो रही लगातार बारिश अब लोगों पर कहर बन कर टूट रही है, दरअसल, नेपाल के तराई इलाके में हो रही मूसलाधार बारिश व कोसी बराज से छोड़े गए पानी से कोसी नदी एक बार फिर से पूरे उफान पर है.

कोसी नदी के उफान पर होने के चलते सहरसा जिले के दर्जनों गांव पूरी तरीके से जलमग्न हो चुके हैं. लोगों को इस समय काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लगातार बारिश और फिर कोसी बराज से छोड़े गए पानी के कारण इस गांव के साथ-साथ आसपास के दर्जनों गांवों में जलस्तर काफी बढ़ गया है.

लोगों के घरों में पानी भर गया है यहां तक की लोगों के आने- जाने का रास्ता भी जलमग्न है जिसके कारण लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं. सड़क मार्ग पर 4 से 5 फुट पानी भरा हुआ है और आवागमन के लिए पूरी तरीके से बंद हो चुका है.