Bihar Special Status: इस साल काफी ज्यादा सियासी घमासान देखने को मिल रहा है, वैसे तो पिछले काफी समय से एक मांग उठती आरही है और वो है बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग, इस मुद्दे पर आये दिन सियासी पारा गरम हो जाता है, अब एक बार फिर से इसी मांग को लेकर सियासी घमासान शुरू हो चुकी है.
दरअसल, Bihar के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव राज्य को विशेष दर्जा ना मिलने पर आगबबूला हो उठे हैं, उन्होंने नितीश कुमार पर निशाना साध लिया है और इतना ही नहीं उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई है, लालू यादव चाहते हैं की बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए इसीलिए वो नितीश कुमार पर भड़के हैं.
नहीं मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा
बता दें की ये मामला तब उठा जब JDU सांसद कमलप्रीत के सवाल पर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में जवाब देते हुए कहा कि बिहार को स्पेशल स्टेटस नहीं मिल सकता है, जिसकी वजहें भी बताईं, उन्होंने कहा की इसके लिए कुछ पैमाने तय किए गए हैं, जिसपर बिहार कहीं से भी खरा नहीं उतरता है, अब जिसके बाद लालू यादव के निशाने पर सीएम नीतीश कुमार आ गए हैं।
लालू यादव ने की इस्तीफे की मांग
लालू यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश ने कहा था कि वो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएंगे, अब इस्तीफा दें, जी हाँ उन्होंने नितीश कुमार से सीधे इस्तीफे की ही मांग कर डाली है, लालू ने कहा कि हम बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा लेकर रहेंगे।
लालू यादव ने कहा की नीतीश कुमार बिहार की मांग पर खरे नहीं उतरे इसलिए उन्हें मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, आपको बता दें संसद के मॉनसून सत्र से पहले रविवार को दिल्ली में सर्वदलीय बैठक हुई थी, इसमें भी JDU के राज्यसभा सांसद संजय झा और आरजेडी के मनोज झा भी शामिल हुए थे, लेकिन आज लोकसभा में एनडीए की सहयोगी जेडीयू और महागठबंधन की सहयोगी आरजेडी की मांग पर विराम लगा दिया गया है, अब आगे देखना ये होगा की लालू यादव बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की लिए क्या कुछ करेंगे।