Asia Cup 2025: क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर आई है, दरअसल, BCCI अगले साल एशिया कप मेन्स क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी करने को लेकर तैयार है. बता दें की टी-20 वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट का रोमांच बरकरार रहने वाला है, फिलहाल टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर है, जहां वह टी-20 और वनडे सीरीज खेल रही है.

फिलहाल अगले साल होने वाले एशिया कप और 2027 में होने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, रिपोर्ट्स केअनुसार, एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत की ओर से की जाएगी, जबकि बांग्लादेश 2027 का एशिया कप होस्ट करेगा, रिपोर्ट में ACC की ओर से जारी किए गए दस्तावेज का हवाला दिया गया है।

पिछले साल एशिया कप श्रीलंका की सरजमीं पर खेला गया था. जिसमें टीम इंडिया ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर टाइटल जीता. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेला जाना है. इसके मद्देनजर एशिया कप 2025 का फॉर्मेट टी20 होगा, ताकि टीमें अपनी तैयारी को बेहतर कर सकें. वहीं, साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर वनडे वर्ल्ड कप 2027 खेला जाना है. इस वर्ल्ड कप की बेहतर तैयारियों के लिए एशिया कप 2027 का फॉर्मेट 50-50 ओवरों का होगा.

6 टीमें हो सकती हैं शामिल

एक रिपोर्ट के अनुसार, एशिया कप 2025 और 2027 के दौरान टूर्नामेंट में छह टीमें शामिल होंगी, इसमें भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान की टीमें इसमें हिस्सा लेंगी, जबकि छठी टीम को क्वालीफाइंग इवेंट के जरिए तय किया जाएगा।

एशिया कप का आयोजन एशियन क्रिकेट कंट्रोल करती है. इस टूर्नामेंट के इतिहास पर नजर डालें तो अब तक की सबसे कामयाब टीम भारत रहा है. भारत ने रिकॉर्ड 8 बार एशिया कप अपने नाम किया है. जिसमें 7 बार वनडे और 1 बार टी20 फॉर्मेट शामिल है. भारत के बाद श्रीलंका सबसे कामयाब टीम है. बताते चलें कि एशिया कप 2023 फाइनल में टीम इंडिया ने आसानी से श्रीलंका को हरा दिया.

34 साल बाद करेगा मेजबानी

इससे पहले भारत ने आखिरी बार एशिया कप की मेजबानी करीब तीन दशक पहले यानी के 34 साल पहले की थी जब टूर्नामेंट का चौथा संस्करण 1990-91 में आयोजित किया गया था. मेजबान भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर अपना खिताब बरकरार रखा था. यानि भारत पूरे 34 सालों के बाद एशिया कप की मेजबानी करने जा रहा है जो की काफी रोमांचक होने वाला है.