Rampur: इन दिनों ट्रेनों को पलटाने की साजिशें रची जा रही है, आये दिन ऐसी खबरे सुनने को मिल रही है जब कहीं पर किसी ट्रेन को पलटाने के लिए रेलवे ट्रेक पर या तो लकड़ी के टुकड़े, गैस की टंकी या फिर बड़े-बड़े पत्थर रखे मिले हों.
ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम
अब एक बार फिर से खबर आ रही है की कानुपर, गाजीपुर, देवरिया के बाद अब रामपुर जिले में ट्रेन पलटाने की साजिश रची गई है, दरअसल, रेलवे लाइन पर टेलीकॉम का पुराना 7 मीटर लंबा खंभा रखा हुआ था, इस बीच वहां से देहरादून (दून) एक्सप्रेस गुजर रही थी.
बता दें कि रेलवे ट्रैक पर खंभा रखा देख ट्रेन के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बड़े हादसे को टाल दिया, GRP और पुलिस-प्रशासन के अधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने खंभे को ट्रैक से हटवाया, जिसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई.
7 मीटर लंबा था खंभा
जानकारी के मुताबिक यह घटना बीते बुधवार रात की है. बलवंत एन्क्लेव कॉलोनी के पीछे से गुजर रही बिलासपुर रोड रुद्रपुर सिटी स्टेशन के रेलवे लाइन पर टेलीकॉम का पुराना लोहे का 7 मीटर लंबा खंभा रेलवे ट्रैक पर रखा हुआ था.
वहीं बुधवार रात करीब 11 बजे वहां से गुजर रही देहरादून एक्सप्रेस के लोको पायलट की नजर खंभे पर पड़ गई. यह देख उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दिया.
किसने रखा ट्रैक पर खंभा?
बता दें कि हादसे के बाद फिर गुरुवार सुबह अधिकारियों की टीम दोबारा घटनास्थल पर पहुंची. साथ ही आसपास के लोगों से जानकारी ली. वहां के लोगों ने बताया कि कॉलोनी के पीछे से गुजरने वाली रेलवे लाइन पर कुछ युवक नशा करते हैं.
और इसी वजह से आस-पास के इलाकों में छोटी-मोटी चोरियां भी होती हैं. यह काम उन्हीं लोगों का है. फिलहाल GRP, RPF और जिले की पुलिस इस खंभे को रखने वालों की तलाश में जुटी है.