Rainfall Alert In MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मानसून के विदा होने का समय नजदीक आ गया है, लिहाजा आज मौसम विभाग ने जबलपुर सहित अन्य जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.

बारिश का स्ट्रांग सिस्टम

बता दें कि इस समय MP में मानसून का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव है, जिस कारण विदाई के समय में अच्छी बारिश हो रही है, बुधवार को इंदौर-भोपाल समेत 21 जिलों में पानी गिरा.

मध्य प्रदेश में गुरुवार को भी सागर-जबलपुर समेत 16 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है जबकि, इंदौर, भोपाल और उज्जैन समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना है, बारिश का यह दौर अगले दो तीन दिन जारी रहेगा.

जबलपुर में बीते दो दिनों से मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है. कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, कभी तेज तो कभी रिमझिम. रात के समय में भी बरसात का सिलसिला जारी रहा.

यहां होगी तेज बारिश

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, अक्टूबर के पहले सप्ताह तक मध्यप्रदेश से मानसून विदा हो जाएगा, गुरुवार को बुरहानपुर, बैतूल, खरगोन, खंडवा, बड़वानी, झाबुआ, धार, मऊगंज, कटनी, अनूपपुर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, मंडला और सागर जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है.

इसके बाद 27 सितंबर को इंदौर-उज्जैन संभाग और 28 सितंबर को जबलपुर, शहडोल और सागर संभाग में तेज बारिश का अनुमान है. 28 सितंबर के बाद मानसून कमजोर पड़ने लगेगा.

अंतिम दौर में मानसून

बताया जा रहा है कि पश्चिमी मानसून राजस्थान और कच्छ के इलाके से वापसी कर रहा है, जबकि मध्य बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसी के चलते आज मौसम विभाग ने जबलपुर जिले में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.

जैसा कि अब मानसून की विदाई का समय आ गया है, और अगले 24 घंटों में जिले के कई इलाकों में तेज बारिश हो सकती है. फिलहाल, गुरुवार सुबह तक जबलपुर शहर का मौसम साफ रहा है.