Amit Shah News: आज हरियाणा के रेवाड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर कांग्रेस और सांसद राहुल गांधी पर जमकर बरसे. आज अमित शाह ने विशाल जनसभा को संबोधित किया.
कांग्रेस पर भड़के अमित शाह
सभा को सम्बोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं के अग्निवीर को लेकर लोगों में भ्रम फैलाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि आज देश की सीमाएं सुरक्षित हैं, जम्मू-कश्मीर सुरक्षित है, तो इसमें हरियाणा के जवानों का बलिदान, वीरता और शौर्य शामिल है.
आरक्षण पर क्या कहा
उन्होंने कहा कि ये हरियाणा की भूमि बलिदान और वीरता की भूमि है. ये हरियाणा की भूमि ज्ञान, अध्यात्म और गीता की भूमि है. ये हरियाणा की भूमि शक्ति और समृद्धि की भूमि है. उन्होंने कहा कि देश से आरक्षण खत्म नहीं होने देंगे.
राहुल पर साधा निशाना
राहुल बाबा को अभी किसी NGO ने पकड़ा दिया है कि MSP बोलने से वोट मिल जाएंगे. राहुल बाबा, MSP का फुलफॉर्म मालूम है आपको? खरीफ और रबी की फसल कौन सी है, क्या आपको मालूम है.
अमित शाह ने कहा कि हरियाणा में जब कांग्रेस की सरकार थी तब कट, कमीशन और करप्शन का जोर था. डीलर, दलाल और दामादों का राज चलता था. बीजेपी सरकार में न डीलर बचे न ही दलाल बचे, दामाद का तो सवाल ही नहीं है.
किसानों पर कही ये बात
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, पूरे देशभर में कांग्रेस की जो सरकारें चल रही हैं, MSP के नाम पर किसानों से झूठ बोलना बंद कीजिए.
हरियाणा की भाजपा सरकार किसानों से 24 फसलें MSP पर खरीद रही है. हरियाणा में कांग्रेस के नेता एक बार बता दें कि देश में आपकी कौन सी सरकार MSP पर 24 फसल खरीदती है?
हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी, सब कमीशन और करप्शन से चलती थी. डीलर, दलाल और दामादों का राज चलता था. भाजपा सरकार में न डीलर बचे न ही दलाल बचे, दामाद का तो सवाल ही नहीं है.
अमेरिकी दौरे पर भी बोले
अमित शाह ने विदेशी धरती पर दिये गये बयानों को लेकर भी राहुल गांधी को घेरा. उन्होंने कहा कि राहुल विदेश जाकर कहते हैं कि हम ST-SC-OBC समुदाय का आरक्षण समाप्त कर देंगे.
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में वो हम पर आरोप लगाते थे कि हम आरक्षण समाप्त करने वाले हैं लेकिन अब अमेरिका जाकर खुद अंग्रेजी में बोलकर आए कि आरक्षण समाप्त कर देंगे.