Viral News: राजस्थान (Rajasthan) में कांग्रेस पार्षदों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया, अब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के भाजपा में शामिल होने पर बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने सभी कोंग्रेसी कार्यकर्ताओं का शुद्धीकरण कर दिया.
किया सभी का शुद्धिकरण
बता दें कि उन्होंने हाल ही में हेरिटेज नगर निगम के महापौर कार्यालय का और कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में आए पार्षदों का गंगाजल और गोमूत्र छिड़ककर शुद्धीकरण किया.
ये सब तब हुआ जब जयपुर हेरिटेज नगर निगम की कार्यवाहक महापौर कुसुम यादव ने कार्यभार संभाला. तब महापौर कार्यालय में मौजूद महंत बालमुकुंद आचार्य ने शुद्धीकरण किया.
हालांकि, जब कार्यवाहक मेयर कुसुम यादव पद्भार ग्रहण करने जा रही थीं, तब BJP विधायक महंत बालमुकुंद आचार्य ने ना सिर्फ कुर्सी और भवन को गंगाजल-गोमूत्र से शुद्ध किया बल्कि बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस पार्षदों का भी शुद्धिकरण किया.
सभी को पिलाया गंगाजल
यहां तक कि एक-एक कांग्रेसी पार्षद के पास जाकर बाबा बालमुकुंद ने गंगाजल का छिड़काव किया और जय श्री राम के जयकारों के साथ उन्हें गंगाजल भी पिलाया.
जयपुर हेरिटेज नगर निगम के कार्यालय में बुधवार को विधायक ने भ्रष्टाचार से कार्यालय को प्रतीकात्मक रूप से शुद्ध करने और हाल ही में भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस पार्षदों का स्वागत करने के लिए गंगाजल और गोमूत्र के मिश्रण का इस्तेमाल किया.
बता दें कि यह कदम निगम की पूर्व महापौर मुनेश गुर्जर को भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते पद से हटाए जाने के बाद उठाया गया है. उनकी जगह भाजपा ने कुसुम यादव को कार्यवाहक महापौर नियुक्त किया है.
क्यों हुआ उलट फेर
शहरी सरकार कहे जाने वाले जयपुर के हेरिटेज नगर निगम में बड़ी उठापटक हुई है. मुनेश गुर्जर को भ्रष्टाचार के मामले में मेयर पद से हटाए जाने के बाद अब कुसुम यादव को कार्यवाहक मेयर की कमान सौंपी गई है.
दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस का बोर्ड होने के बावजूद निर्दलीय और बीजेपी को समर्थन देने वाली कुसुम यादव मेयर की कुर्सी पर बैठ गई. ऐसा इसलिए मुमकिन हुआ क्योंकि कांग्रेस के कुछ पार्षदों ने रातों रात बीजेपी को समर्थन दे दिया.
ऐसे मेयर चुनी गईं कुसुम यादव
हेरिटेज नगर निगम की 100 सीटों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार करने के लिए 8 कांग्रेसी पार्षदों का सहारा लिया. कांग्रेस पार्षद मनोज मुद्गल, उत्तम शर्मा, ज्योति चौहान, सुशीला, अरविंद मेठी, मोहम्मद जकारिया, पारस जैन और संतोष कंवर बीजेपी में शामिल हो गए.