Maharashtra News: महाराष्ट्र (Maharashtra) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के दफ्तर के बाहर किसी अज्ञात महिला ने तोड़फोड़ की कोशिश की.

महिला ने किया हंगामा

बताया जा रहा है BJP के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस के ऑफिस के बाहर एक महिला ने जमकर हंगामा किया और वहां पर तोड़फोड़ भी की. यही नहीं महिला ने फडणवीस के नेमप्लेट को उतारकर फेंक दिया.

फिलहाल पुलिस ने तोड़फोड़ करने वाली इस अज्ञात महिला की तलाश शुरू कर दी है. यह महिला बिना पास लिए सेक्रेटरी गेट से मंत्रालय में दाखिल हो गई.

महिला ने फडणवीस की नेमप्लेट भी हटा दी. साथ ही महिला ने वहां रखे गमलों और पौधों को भी नुकसान पहुंचाया.

बिना पास अंदर घुसी महिला

कहा जा रहा है कि हंगामा करने वाली महिला बिना पास के ही मंत्रालय में दाखिल हो गई थी. हालांकि हंगामा करने वाली महिला वहां पर तोड़फोड़ करने के बाद आराम से निकल गई और कहां गई ये किसी को पता नहीं चल सका.

वहीं इस घटना के समय फडणवीस मंत्रालय में थे या नहीं, ये अभी भी साफ नहीं हो सका है. फिलहाल इस मामले को गंभीरता से लिया गया है.

गायब हो गयी महिला

बता दें राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का ऑफिस मंत्रालय में छठी मंजिल पर है. अज्ञात महिला ने डिप्टी सीएम के ऑफिस में घुसकर जमकर हंगामा किया.

जानकारी के मुताबिक मुंबई में कल शाम को तेज बारिश शुरू हो गई. इस बीच मंत्रालय के कर्मचारी अपने-अपने घरों के लिए निकलने वाले थे. ऐसे में एक अज्ञात महिला वहां पर पहुंच गई.

नेमप्लेट उखाड़ने के बाद वह वहीं ऑफिस में घुस गई और चिल्लाने लगी. वहां जो गमले रखे हुए थे उसमें से कुछ गमलों को भी तोड़ दिया. गमलों में रखी मिट्टी को भी फैला दिया.

पुलिस कमिश्नर ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और महिला की तलाश युद्धस्तर पर जारी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला पहले अदंर गई थी, उसके कुछ समय बाद वो मंत्रालय के गेट से बाहर जाने लगी.

बाहर जाते समय गेट तक पहुंचने पर उसे कुछ याद आया और वो दोबारा मंत्रालय के छठवीं मंजिले पर गई और देवेंद्र फडणवीस के ऑफिस के बाहर हंगामा किया, घटना के बाद महिला मौके से फरार हो गई.

उठने लगे कई सवाल

इस घटना के बाद प्रदेश की सियासत में चर्चा भी शुरू हो गई है कि जब मंत्रालय में उपमुख्यमंत्री का ऑफिस ही सुरक्षित नहीं है तो बाकी जगहों का क्या हाल होगा. पुलिस ने इस महिला की तलाश शुरू कर दी है.