Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुरल और लोगों का पसंदीदा शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) फिर से एक बार विवादों में आ चूका है है. वहीं लंबे वक्त से देखा जा रहा है कि किरदार शो छोड़-छोड़कर जा रहे हैं.
पलक सिंधवानी को नोटिस
शो और मेकर्स को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं. अब खबर है कि शो में सोनू भिड़े का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पलक सिंधवानी को मेकर्स ने लीगल नोटिस जारी किया है,
दरअसल, उनपर मेकर्स ने आरोप लगाया है कि पलक ने कॉन्ट्रैक्ट के कई नियमों का उल्लंघन किया है. जिसका सीधा असर शो और प्रोडक्शन कंपनी पर पड़ा है, और कंपनी को काफी नुकसान हुआ है.
क्यों भेजा नोटिस
पलक सिंधवानी को लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने बिना मेकर्स की सहमति के तीसरे पक्ष के साथ हाथ मिलाया है. जबकि उनके कॉन्ट्रैक्ट में लिखा है कि वो उनके खिलाफ जाकर कोई भी ऐसा काम नहीं कर सकती हैं, इसी मामले में पलक को नोटिस जारी किया गया है.
क्या है पूरा मामला?
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स का कहना है कि पलक ने कांट्रैक्ट के कई नियमों का उल्लंघन किया है जिससे शो और नीला प्रोडक्शन कंपनी को काफी नुकसान हुआ है.
जानकारी के अनुसार मेकर्स के कई बार मना करने और लिखित चेतावनी देने के बाद भी पलक सिंधवानी नहीं मानी, उन्होंने ये सब जारी रखा. इसके चलते शो को काफी नुकासान हुआ है.
आरोप है कि पलक सिंधवानी ने बिना सहमति के कॉन्ट्रैक्ट के खिलाफ जाकर थर्ड पार्टी का एंडोर्समेंट किया जो एग्रीमेंट के खिलाफ था, पलक को प्रोडक्शन्स ने कई बार मौखिक चेतावनी भी दी थी.
बताया गया कि पलक की हरकतों को देखते हुए मेकर्स को उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का कदम उठान ही पड़ा. अब माना जा रहा है कि इस नोटिस के बाद अब पलक सिंधवानी का शो से भी पत्ता कट सकता है.
शो छोड़ सकती हैं एक्ट्रेस
वहीं अब इन आरोपों के बीच पलक सिंधवानी ने भी जवाब दिया है, खबरें हैं कि पलक सिंधवानी तारक मेहता शो अब छोड़ सकती हैं और उन्होंने मेकर्स पर मानसिंक प्रताड़ना के आरोप भी लगाए हैं.