Kangana Ranaut Emergency: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पिछले कुछ समय से अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर विवादों में हैं, लेकिन अब इमरजेंसी के रिलीज के लिए रास्ता साफ हो गया है.

फिल्म के कुछ पार्ट हटाए जायेंगे

ये फिल्म देश में इंदिरा गांधी की सरकार द्वारा लगाए गए आपातकाल के विषय पर बनी हुई है, केंद्रीय फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड ने सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया है कि कंगना इस फिल्म में जरूरी कट्स के लिए राजी हो गई हैं.

अब इसी के बाद फिल्म की रिलीज की राह भी साफ हो गई है, केंद्रीय फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड ने सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया है कि अभिनेत्री और फिल्म की निर्माता कंगना रनौत ने अपनी फिल्म में सीबीएफसी द्वारा सुझाए गए कट्स पर सहमति दे दी है.

पहले ही हो जाती रिलीज़

वहीं गौरतलब है कि पहले यह फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होनी थी लेकिन रिलीज के लिए सर्टिफिकेट जारी न किए जाने के बाद सेंसर बोर्ड के साथ कानूनी लड़ाई में उलझी हुई है.

सोमवार को हुई सुनवाई

बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान जस्टिस बीपी कोलाबावाला और जस्टिस फिरदोश पूनीवाला की पीठ ने जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज द्वारा दायर याचिका की सुनवाई की.

बता दें, इस याचिका में CBFC से अनुरोध किया गया था कि कंगना की फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट दे दिया जाए जारी किया जाए, इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी और इसे लेकर फैंस काफी एक्साइटिड हैं.

क्यों शुरू हुआ विवाद?

बता दें कि शिरोमणि अकाली दल सहित कुछ सिख संगठनों द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद यह फिल्म विवादों में फंस गई है, दरअसल फिल्म में सिख समुदाय को गलत तरीके से पेश करने और ऐतिहासिक तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया गया है.

क्या बोले वकील?

CBFC के वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने अदालत को ये बताया कि जो कट्स लगाने के लिए कहा गया है, वो एक मिनट से कम के होंगे और फिल्म की कुल लंबाई पर भी कोई ज्यादा असर नहीं पड़ेगा, इसके बावजूद अदालत ने मामले को 3 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया और दोनों पक्षों से सही फैसला लेने को कहा.