MP Latest Weather Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में फिलहाल बारिश का दौर चल रहा है, रविवार को देर रात अचानक हुई बारिश ने उमस भरे मौसम से राहत दी.

लोगों को उमस से राहत

वहीं राजधानी भोपाल (Bhopal) सहित पूरे प्रदेश में विदाई से पहले मानसून सक्रिय हो चुका है. इसका असर भोपाल में देर रात को तेज बारिश के रूप में देखने को मिला.

जहां दिन भर धूप और उमस ने लोगों को परेशान किया, तो वहीं रात होते-होते काले बादल छाने के साथ ही करीब आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई और गर्मी से राहत मिली.

बता दें की मानसून की विदाई के साथ राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है, पर इस दौरान भोपाल में तेज बारिश की संभावना नहीं है, हल्की से मध्यम बारिश ही देखने को मिल सकती है.

सोमवार को ऐसा रहेगा मौसम

सोमवार को भोपाल के लिए मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में कहा कि आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, साथ ही गरज-चमक के साथ छींटे पड़ेंगे और हल्की बारिश की संभावना है, दिन और रात का तापमान क्रमश: 32 डिग्री सेल्सियस और 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

मौसम विभाग ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर देखने को मिला. वहीं, पश्चिम मध्य प्रदेश में तेज बारिश दर्ज की गई. वहीं गातार हो रही बारिश से शहर के सभी तालाब व डैम लबालब भर चुके हैं.

जल्द विदा लेगा अब मानसून

बता दें कि राजधानी भोपाल में मौसम ने पिछले चार दिन से करवट बदला है, जहां तेज उमस के बाद हल्की बारिश से मौसम में बदलाव देखने को मिला है.

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार कल के बाद मानसून की विदाई का सिलसिला शुरू हो जायेगा. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, सोमवार के बाद से मानसून सीजन समाप्त हो जाएगा.

इन जिलों में होगी बारिश

विभाग ने बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, सहित धार और चंबल अंचल में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं भोपाल, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, गुना, अशोक नगर और अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है।