Sunita Williams Rescue Mission: जैसा की सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पिछले कई महीनों से अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं, दरअसल उनके अंतरिक्ष यान में आई खराबी के कारण ही दोनों वहां फंस गए थे.

सुनीता ने किया स्वागत

हालांकि अब NASA-SpaceX का एक्पेडिशन-72 यानी क्रू-9 मिशन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर पहुंच गया है. स्पेसएक्स के ड्रैगन क्रू स्पेसक्राफ्ट से अमेरिकी एस्ट्रोनॉट निक हेग और रूसी कॉस्मोनॉट एलेक्जेंडर गोरबुनोव स्पेस स्टेशन पर पहुंचे. उनका स्वागत खुद सुनीता विलियम्स ने किया.

धरती पर जल्द होगी वापसी

एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने शनिवार को स्पेस में फंसे अंतरिक्ष यात्रियों सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लाने के लिए एक मिशन शुरू किया है, जो अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसे हुए थे.

2025 तक होगी वापसी

बता दें कि इस समय स्पेस स्टेशन पर 11 एस्ट्रोनॉट्स मौजूद हैं. निक और गोरबुनोव फरवरी 2025 में धरती पर ड्रैगन कैप्सूल से ही वापस आएंगे. उनके साथ बुच विलमोर और सुनीता विलियम्स भी आएंगी.

लेकिन तब तक ये लोग स्पेस स्टेशन पर ही रहेंगे. स्पेस स्टेशन पर पहले से ही 9 लोग थे, अब निक और गोरबुनोव के जाने के बाद वहन पर 11 लोग हो गए हैं.

बोइंग का अंतरिक्ष यान इस महीने की शुरुआत में सुरक्षा चिंताओं की वजह से दोनों को वापस लाने में नाकाम हो गया था. वहीं पहले क्रू-9 मिशन में चार लोग जा रहे थे.

मिशन कमांडर जेना कार्डमैन, पायलट निक हेग, मिशन स्पेशलिस्ट स्टेफनी विल्सन और मिशन स्पेशलिस्ट एलेक्जेंडर गोरबुनोव. लेकिन सुनीता-बुच को वापस लाने के लिए जेना कार्डमैन और स्टेफनी विल्सन को रोक दिया गया. उन्हें अगले मिशन पर स्पेस स्टेशन भेजा जाएगा.

अंतरिक्ष यात्री को लाएंगे वापिस

नासा (NASA) के अंतरिक्ष यात्री रूसी अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोरबुनोव को लेकर क्रू ड्रैगन कैप्सूल केप कैनावेरल से रवाना हुआ और स्पेस स्टेशन पहुंच गया है.

उनका ये मिशन नासा के बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स को वापस लाना है, जो बोइंग के स्टारलाइनर में थ्रस्टर की दिक्कतों और हीलियम लीक होने के कारण घर वापस नहीं आ पाए थे.

कैसे अंतरिक्ष में फंसे यात्री?

विल्मोर और सुनीता विलियम्स को मूल रूप से जून में लॉन्च की गई बोइंग की पहली क्रू स्टारलाइनर उड़ान के हिस्से के रूप में अंतरिक्ष में सिर्फ एक हफ्ते के लिए भेजा गया था.

लेकिन, तकनीकी दिक्कतों की वजह से बोइंग का स्टारलाइनर उन्हें अंतरिक्ष से वापस नहीं ला पाया, जिसकी वजह से सिर्फ एक हफ्ते के लिए अंतरिक्ष यात्रा पर गये ये दोनों स्पेसयात्री, अब 8 महीने अंतरिक्ष में बिताने के बाद घर लौटेंगे.