Dadasaheb Phalke Award: सोमवार को लेजेंडरी बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को दादा साहब फाल्के पुरस्कार (Dadasaheb Phalke Award) से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गई है.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्टर को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित करने की गुडन्यूज दी. इस खबर ने देश-विदेश में एक्टर के फैंस को सेलिब्रेशन का बड़ा मौका दिया है. वहीं इस समय चक्रवर्ती परिवार में खुशी का माहौल है.
बता दें, इंडस्ट्री के लिए भी यह बेहद खुशी की बात है, पुरस्कार की घोषणा होते ही मिथुन के फैंस फूले नहीं समा रहे हैं. वहीं मिथुन को भी अब सभी लोग बधाई देरहे हैं.
मिथुन हुए इमोशनल
बता दें कि इंडियन सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान मिलने पर मिथुन ने खुशी जताई है. उनके पास कहने को शब्द नहीं हैं. वहीं बातचीत के दौरान वो इमोशनल नजर आए. मिथुन ने कहा- सच कहूं तो मेरे पास कोई भाषा नहीं है. ना मैं हंस हो सकता हूं, ना ही मैं खुशी से रो सकता हूं. कितनी बड़ी चीज है ये.
मैं कोलकाता में जहां से आया हूं, फुटपाथ से लड़कर यहां तक आया हूं, उस लड़के को इतना बड़ा सम्मान मिलेगा, मैं सोच भी नहीं सकता था. मैं निशब्द हूं. बस इतना कह सकता हूं मैं ये अवॉर्ड अपनी फैमिली और दुनिया भर में अपने प्रशंसकों को समर्पित करता हूं.
पीएम मोदी ने भी दी बधाई
देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी (Narendra Modi) ने एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड मिलने पर बधाई दी है. उन्होंने X पर लिखा- मुझे खुशी है कि श्री मिथुन चक्रवर्ती जी को इंडियन सिनेमा में उनके अद्वितीय योगदान के लिए प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. वो कल्चरल आइकॉन हैं. अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए वो पीढ़ियों से सराहे गए हैं. उन्हें बधाई और शुभकामनाएं.
पहले भी मिले बड़े अवार्ड
वहीं अब तो देशभर के फैंस को उस पल का इंतजार है जब एक्टर को इतने बड़े सम्मान से नवाजा जाएगा. बता दें, मिथुन को ये अवॉर्ड 8 अक्टूबर 2024 को 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान दिया जाएगा.
मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर की शुरुआत 1976 में मृग्या से की थी, अपनी पहली ही फिल्म में मिथुन को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, मिथुन ने अपने करियर में 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. वो तीन बार नेशनल अवॉर्ड जीते हैं.
दादा साहेब फाल्के पुरस्कार इंडिया में सिनेमा जगत का सबसे बड़ा सम्मान है. हर साल नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी के वक्त इस सम्मान को भी दिया जाता है. मिथुन चक्रवर्ती दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड के 54वें विनर होंगे.