Govinda Firing Incident: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा (Govinda) को लेकर आज एक बुरी खबर आई, दरअसल आज सुबह गोविंदा के पैर में गोली लग गई है और ये गोली उनकी ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से लगी है.

हॉस्पिटल में भर्ती

जानकारी के अनुसार इस समय एक्टर क्रिटि केयर अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं इस खबर को सुनकर सभी को झटका लगा है, डॉक्टर्स उनकी देखभाल कर रहे हैं.

सुबह लगी पैर में गोली

बता दें कि घटना सुबह करीब 5 बजे की है और वह किसी काम के लिए घर से बाहर निकल निकल रहे थे. इसी दौरान अचानक रिवॉल्वर से फायर हो गया.

गोली लगने के बाद हड़कंप मच गया. घायल गोविंदा को तुरंत CRITI अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, मौके पर पुलिस पहुंची है और मामले की जांच में जुट गई है.

गोविंदा ने दी जानकारी

गोविंदा के तमाम फैंस भी उनकी हेल्थ को लेकर चिंता में है. अब गोविंदा ने खुद अपने तमाम चाहने वालों को खुद ही अपना हेल्थ अपडेट दिया है.

गोली लगने के बाद गोविंदा ने बताया कि मैं अब खतरे से बाहर हूं. गलती से गोली चल गई थी. बाबा का आशीर्वाद है. मैं अपने डॉक्टर्स का धन्यवाद करता हूं. अपने फैंस का भी मैं आभारी हूं.

पुलिस जाँच में जुटी

पुलिस के मुताबिक, गोली चलने के बाद वह मौके पर पहुंची और उन्होंने गोविंदा की रिवॉल्वर को अपने कब्जे में ले लिया. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. अभिनेता की रिवॉल्वर से मिसफायर हुआ है और गोली उनके घुटने में जा लगी. गोविंदा के पास लाइसेंसी रिवॉल्वर है.

गोविंदा के मैनेजर ने कहा, गोविंदा कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे. वे अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर केस में रख रहे थे, तभी रिवॉल्वर उनके हाथ से छूट गई और गोली चल गई जो उनके पैर में लगी. डॉक्टर ने गोली निकाल दी है और उनकी हालत ठीक है. वे अभी अस्पताल में हैं.