Sonam Wangchuk Detained: लद्दाख के जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuk) को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सोमवार रात को सिंघु बॉर्डर पर हिरासत में ले लिया था.
दिल्ली में गर्मी राजनीति
बता दें कि लद्दाख के लिए अपनी मांगों को लेकर वो दिल्ली मार्च के तहत निकले हैं. वहीं अब उन्हें हिरासत में लेने पर दिल्ली में राजनीतिक माहौल गरमा गया है.
क्या है मामला
दरअसल, लद्दाख को छठी अनुसूची का दर्जा देने की मांग को लेकर राजधानी दिल्ली तक मार्च करने वाले जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक सहित लद्दाख के करीब 120 लोगों को दिल्ली पुलिस ने शहर की सीमा पर हिरासत में ले लिया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि वांगचुक और अन्य लोग सीमा पर रात बिताना चाहते थे, लेकिन दिल्ली में निषेधाज्ञा लागू होने के कारण उन्हें पहले वापस जाने के लिए कहा गया था.
लेकिन जब वे नहीं रुके तो सीमा पर पहले से तैनात पुलिसकर्मियों ने वांगचुक समेत करीब 120 लोगों को हिरासत में ले लिया, वांगचुक और उनके समर्थकों को सोमवार रात को सिंघु बॉर्डर पर हिरासत में ले लिया.
इस दिन होगी सुनवाई
कोर्ट में दायर की गई याचिका में वांगचुक और उनके साथ मार्च करते समय हिरासत में लिए गए अन्य लोगों की रिहाई का आदेश देने का अनुरोध किया गया है. इस मामले में 3 अक्टूबर को सुनवाई हो सकती है.
सीएम आतिशी को मिलने से रोका
अब आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने केंद्र पर हमला बोल दिया है, वहीं मुख्यमंत्री आतिशी दोपहर एक बजे उनसे मिलने बवाना थाने पहुंचीं, जिन्हें सोनम वांगचुक से मिलने से रोक दिया गया.
आम आदमी पार्टी हुई हमलावर
फिलहाल अब इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार पर हमलावर है. पार्टी सांसद संजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है.
इसमें उन्होंने कहा, सोनम वांगचुक कोई आतंकवादी नहीं हैं. वो अपने साथियों के साथ सैकड़ों किलोमीटर की पदयात्रा करके दिल्ली आ रहे थे. लद्दाख को पूर्ण राज्य दिलाने की मांग कर रहे हैं. मगर, मोदी जी पूरे देश को केंद्र शासित बनाना चाहते हैं.