Bihar Flood News: नेपाल में हुई भारी बारिश का दंश अब बिहार को झेलना पड़ रहा है. यहां नदी-नाले उफान पर हैं. कोसी, गंडक और गंगा नदी में बाढ़ के चलते शहर-कस्बे-गांव हर जगह तबाही देखने को मिल रही है.
12 लाख लोग प्रभावित
बता दें कि बिहार में पिछले 24 घंटे में दरभंगा से लेकर सहरसा के कई इलाकों में बाढ़ का पानी फैल गया है. वहीं, अब तक 19 जिलों में 12 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.
ये जिले हुए प्रभावित
बिहार में सबसे ज्यादा पश्चिमी चम्पारण, अररिया, किशनगंज, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, सुपौल, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, मधुबनी, दरभंगा, सारण, सहरसा और कटिहार जिले बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.
वहीं इन जिलों के 76 प्रखंडों के 368 पंचायतों में बाढ़ का पानी फैल चुका है. यहां आम लोगों का जनजीवन अस्त वस्य हो गया है. साथ ही बाढ़ के पानी में 2 लाख से ज्यादा हेक्टेयर की खड़ी फसल डूब गई है.
बिहार में आई बाढ़ से फसल के डूब जाने से किसानों के बड़े नुकसान की आशंका है. वहीं, पानी उतरने के बाद नुकसान का आकलन हो सकेगा.
16 लाख लोगों पर मुसीबत
दरअसल, बिहार में कुल 38 जिले हैं और पिछले 2 दिनों से आधे जिलों में 16 लाख लोग बाढ़ के पानी से जंग लड़ रहे हैं. वहां पर सब कुछ डूब गया है.
बाढ़ के कारण ना ही खाने का ठिकाना है और ना ही पीने का पानी. सरकार राहत के तमाम दावे कर रही है. राहत-बचाव में NDRF-SDRF की 16-16 टीमें हैं.
इसके अलावा वहां 90 इंजीनियर हैं. सैकड़ों प्रशासनिक अधिकारी हैं, लेकिन जमीन पर हालात कुछ और ही और ही हैं.
हालात हुए और भी खराब
फिलहाल हालत यह है कि नदियों के ऊपरी प्रवाह क्षेत्र में पानी घट रहा है, लेकिन निचले इलाकों में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. जो तटबंध टूटे हैं, उनका पानी बहकर नए इलाकों में घुस रहा है.
बता दें की गंडक, कोसी, बागमती, महानंदा समेत अन्य नदियों में बाढ़ देखने को मिल रही है, जिसके कारण कई जगहों पर नदियों ने तटबंधों को नुकसान पहुंचाया है. अब तक हजारों लोगों ने बांध जैसे ऊंचे इलाकों पर शरण ले रखी है.