MP Weather Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अब लगभग मानसूनी सीजन पूरी तरह से खत्म हो चुका है, वहीं अब एमपी में बारिश का सिलसिला थमते ही तेज धुप भी निकलने लगी है.

मंगलवार को नहीं हुई बारिश

वहीं मंगलवार को पूरे मध्य प्रदेश में कहीं पर भी बारिश नहीं हुई. भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर सभी जगह तापमान 35 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर ही बना रहा.

मंगलवार को सभी जिलों का मौसम शुष्क रहा और वहां तेज धूप निकली, इसके चलते प्रदेश के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज हुई.

इस दिन विदाई लेगा मानसून

फिलहाल मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 5 दिन तक इसी तरह का तापमान बना रहेगा.मौसम वैज्ञानिक बताते हैं कि 5 अक्टूबर के बाद मानसून एमपी से पूरी तरह से विदाई ले लेगा.

इस बार हुई अच्छी बारिश

आपको बता दें कि मानसून मध्यप्रदेश में 21 जून को आया था. उसके बाद तो मध्यप्रदेश में हर जिले में ऐसी बारिश हुई कि एमपी के लगभग सभी डैम को खोलना पड़ गया.

यहां बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग द्वारा मध्य प्रदेश के 24 जिलों में आज बारिश की संभावना जताई गई है, बैतूल, खरगोन, बड़वानी, सीहोर, इंदौर, उज्जैन, अलीराजपुर, धार, रतलाम समेत दो दर्जन जिले ऐसे हैं, जहां बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

अगर प्रमुख शहरों के अधिकतम तापमान को दखें तो ग्वालियर में अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस, भोपाल में जो 30.02, इंदौर में 32.5, उज्जैन में 30.02, जबलपुर में 34 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ.

ठंड देने लगी दस्तक

मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि आने वाले समय में तेज धूप खिली रहेगी और आसमान साफ रहेगा. कुछ दिन गर्मी का अहसास भी हो सकता है लेकिन एक सप्ताह बाद ही गुलाबी ठंड दस्तक देने लगेगी. वहीं बीते रविवार को इंदौर, भोपाल, उज्जैन, शिवपुरी, रतलाम जैसे प्रदेश के 10 जिलों में बरसात हुई है.