Haryana Elections: हरियाणा (Haryana) में आज बीजेपी को बड़ा झटका लगा है, चुनाव से ठीक पहले बीजेपी के नेता अशोक तंवर एक बार फिर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.

अब ऐसा कह सकते हैं कि चुनाव में जब तक वोट न पड़ जाए, हवा का रुख बदलने की संभावनाएं बनी रहती हैं. ठीक ऐसा ही आज देखने को मिल भी गया.

कांग्रेस का दामन थामा

करीब घंटे भर पहले तक बीजेपी के उम्मीदवारों के लिए वोट की अपील करते रहे अशोक तंवर (Ashok Tanwar) अब अचानक कांग्रेसी हो गए हैं.

अशोक तंवर ने दिया झटका

बता दें कि हरियाणा चुनाव के लिए प्रचार थमने से कुछ घंटे पहले अशोक तंवर ने राहुल गांधी की जींद रैली में पहुंचकर कांग्रेस का हाथ थाम लिया. अशोक तंवर हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

अशोक तंवर के राहुल गांधी के मंच पर पहुंचने, पार्टी में शामिल होने का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल हैंडल से पोस्ट किया है.

क्यों नाराज थे अशोक?

सूत्रों के मुताबिक अशोक तंवर (Ashok Tanwar) विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन बीजेपी ने उन्हें टिकट ही नहीं दिया. इस बात से अशोक तंवर नाराज थे. पार्टी से कई बड़े नेताओं से मुलाकात कर उन्होंने इच्छा जताई थी कि उन्हें टिकट दिया जाए लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.

कांग्रेस से बीजेपी में हुए थे शामिल

वहीं लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अशोक तंवर बीजेपी में शामिल हुए थे. उनके बीजेपी में शामिल होना बीजेपी के लिए बड़ी सफलता मानी गई क्योंकि तंवर हरियाणा में बड़ा दलित चेहरा हैं.

बीजेपी अशोक तंवब के जरिए कांग्रेस पर दलित विरोधी होने का भी आरोप लगाती रही. लेकिन अब कांग्रेस ने फिर से उन्हें पार्टी में शामिल करार बीजेपी को बड़ा झटका दिया है.

पूर्व सांसद अशोक तंवर चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भी बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार कर रहे थे. राहुल गांधी की रैली के मंच पर पहुंचने से करीब दो घंटे पहले ही उन्होंने जींद की सफीदो विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रामकुमार गौतम के समर्थन में हुई रैली में भी वह स्टेज पर थे.

और इतना ही नहीं खुद अशोक तंवर ने इस रैली से संबंधित तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की थीं. उनके कांग्रेस में शामिल होने के बाद ये पोस्ट्स अब डिलीट हो गई हैं.