Bangladesh Durga Puja 2024: जब से बांग्लादेश में तख्तापलट हुआ है वहां पर रहने वाले हिन्दुओं की मुश्किलें तभी से बढ़ गई है, वहां पर आये दिन हिन्दुओं पर हमले होते हैं, और अब तो बांग्लादेशी हिन्दू अपने सबसे प्रसिद्ध त्यौहार दुर्गा पूजा को मनाने से भी कतराते नजर आरहे हैं.

हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार

जैसा की बांग्लादेश में 5 अगस्त 2024 को शेख हसीना सरकार का पतन हुआ और प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देकर भारत में शरण लेनी पड़ी, लेकिन मोहम्मद यूनुस की अगुवाई में बांग्लादेश को चला रही कट्टरपंथियों की कार्यवाहक सरकार आँखें मूंदे बैठी है और हिंदुओं के उत्पीड़न के मामलों को दबाने में लगी हुई है.

दुर्गा पूजा को लेकर बवाल

शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है, मगर बांग्लादेश अब भी वहां दुर्गा पूजा मनाने नहीं दे रहा है. यही वजह है कि बांग्लादेश में दुर्गा पूजा को लेकर बवाल मचा हुआ है.

हिंदुओं को दुर्गा पूजा नहीं मनाने दिया जा रहा है और कई जगहों पर मां की मूर्तियां तोड़ी गई हैं.

तोड़ी गई मूर्तियां

बता दें बांग्लादेश में हिंदुओं से घृणा की ताजी घटनाओं में, 28 सितंबर और 1 अक्टूबर को बांग्लादेश के राजशाही डिवीजन के सुजानगर उपजिला में स्थित ऋषिपारा बरवारी पूजा मंडप और मानिकदी पालपारा बरवारी पूजा मंडप में दुर्गा और अन्य हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

ऋषिपारा मंडप में 4 मूर्तियाँ और मानिकदी मंडप में 5 मूर्तियाँ तोड़ी गईं, और इन हमलों की वजह से स्थानीय हिंदुओं में भय का माहौल है.

उन्होंने बांग्लादेशी सुरक्षा एजेंसियों और स्थानीय प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप की माँग की है, हैरानी की बात है कि घटनाओं के घटने के समय लाख बुलावे के बावजूद कोई सुरक्षाबल नहीं पहुँचा.

इस दिन से शुरू होगी दुर्गा पूजा

बता दें कि इस साल बांग्लादेश में दुर्गापूजा का त्योहार 9 अक्टूबर से शुरू होने वाला है, जिसमें अकेले सुजानगर उपजिला में ही 51 मंदिरों में मनाया जाना है, लेकिन हिंदुओं पर हमलों की घटनाओं से उनमें डर का माहौल है.