MP Weather Update: काफी दिनों की भारी बारिश के बाद अब मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मानसून की विदाई का दौर शुरू हो गया है, वैसे तो प्रदेश के कुछ हिस्सों से मानसून विदा हो चुका है, तो कुछ में आने वाले दिनों में एक बार फिर मानसून के लौटने की उम्मीद है।

फिर हो सकती है बारिश

मध्य प्रदेश में मौसम विभाग के अनुसार वातावरण में नमी और चक्रवाती हवाओं की वजह से 5 से 6 अक्टूबर को बादल छा सकते हैं, वहीं कुछ जिलों में बारिश भी हो सकती है.

आज ऐसा रहेगा मौसम

एमपी में आज यानी 4 अक्टूबर को मौसम साफ रहेगा और वहीं कई जिलों में धूप भी खिली रहेगी, वहीं कम दबाव का क्षेत्र बनने से अगले 24 घंटे में प्रदेश के मौसम में एक बारफिर बदलाव देखने को मिलेगा.

किसानों को हुआ नुकसान

बता दें कि पिछले कुछ समय से प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण किसानों की खरीफ की फसलें खराब होने की कगार पर थीं. खासकर सोयाबीन की फसल को काफी नुकसान हो रहा था. इस स्थिति से किसान काफी परेशान थे.

5 अक्टूबर को खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ और धार जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बौछारें पड़ सकती हैं. बता दें कि गुरुवार को मौसम विभाग ने खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, अलीराजपुर और धार में बूंदाबांदी की संभावना जताई थी.

और इसके अलावा अन्य जिलों में मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई थी, जिससे लोगों को भारी बारिश से राहत मिली थी.

शुरू होगी गुलाबी ठंड

मौसम विभाग की माने तो अक्टूबर के दूसरे हफ्ते से तापमान में गिरावट आना शुरू हो जाएगी, इसके साथ ही महीने के आखिरी हफ्ते में गुलाबी ठंड भी दस्तक दे सकती है.