MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश में अब लगभग बारिश का दौर थम सा गया है, मानसून की विदाई के साथ ही एमपी के कुछ इलाकों में तेज धुप के निकलने से लोगों को उमस का एहसास होने लगा है.

हल्की ठंड का होने लगा एहसास

रात के वक्त हल्की ठंडक भी बढ़ रही है तो वहीं, मौसम विभाग ने सोमवार को 9 जिलों में बारिश की संभावना जताई है, यहां गरज-चमक के साथ हल्की बारिश दर्ज होगी.

बता दें कि मध्य प्रदेश के लगभग 34 जिलों से अब तक मानसून की विदाई हो गई है. शनिवार को प्रदेश के पश्चिमी जिलों से दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन पश्चिम बंगाल के आसपास बने चक्रवात के कारण 7 अक्टूबर को बारिश दर्ज की जा सकती है.

इन जिलों में बारिश के आसार

इस दौरान प्रदेश के ग्वालियर बड़वानी, खरगोन, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, अनूपपुर, सीधी और सिंगरौली में हल्की बारिश होने के आसार हैं. हालांकि गरज चमक के साथ बारिश होने की वजह से मौसम में ठंडक घुल जाएगी.

इन जिलों से मानसून की विदाई

हलांकि अब मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों से मानसून ने विदाई ले ली है, रविवार शाम तक जिन जिलों से अबतक मानसून आगे बढ़ चुका है, उनमें भोपाल, सीहोर, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, इंदौर, हरदा, नर्मदापुरम, सागर, दमोह, निवाड़ी, छतरपुर समेत 34 जिले शामिल है.

हालांकि, इनमें से अदिकतर इलाकों में अब उमस महसूस की जा रही है, ऐसे में अब लोगों को ठंड शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े से प्रदेश में धीरे-धीरे ठंड की शुरुआत हो जाएगी.