Vinesh Phogat Net Worth: आखिरकार महिला पहलवान विनेश फोगाट ने राजनीति के अखाड़े में भी झंडे गाड़ दिए, जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट से पूर्व रेसलर और कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरीं विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने जीत हासिल की है.

विनेश की ऐतिहासिक जीत

विनेश ने पेरिस ओलंपिक में अपने कुश्ती अभियान के निराशाजनक अंत के बाद साहसिक फैसला किया और खेल से राजनीति में कदम रखा. उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, जिसने उन्हें जुलाना विधानसभा सीट से उम्मीदवार बना दिया.

कुश्ती के अखाड़े में अपनी उपलब्धियों के लिए शोहरत हासिल करने वाली विनेश ने न केवल खेलों की दुनिया में सम्मान हासिल किया बल्कि अच्छी खासी दौलत भी कमाई है.

पूरा परिवार कुश्ती से जुड़ा

25 अगस्त, 1994 को हरियाणा के चरखी दादरी में जन्मी विनेश फोगाट एक ऐसे परिवार से हैं, जिसके खून में कुश्ती है. उनके पिता, राजपाल फोगाट, उनकी चचेरी बहनें गीता और बबीता फोगट सभी ने पहलवानी की.

विनेश पहले राष्ट्रीय फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक चैंपियन पहलवान बन कर उभरीं.

कितनी है विनेश की संपत्ति?

अब आपको बता दें कि रेसलिंग से राजनीति में कदम रखने वाली रेसलर विनेश फोगाट ने विधानसभा चुनाव के नामांकन के दौरान जो हलफनामा जमा कराया था, उसमें उन्होंने अपने नेटवर्थ से जुड़ी एक-एक जानकारी शेयर की थी.

इस हलफनामे के मुताबिक, कांग्रेस विधायक बनीं विनेश फोगाट की कुल सालाना आय वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 13 लाख 85 हजार 152 रुपये है. वहीं इनके पति सोमवीर राठी की सालाना इनकम 3 लाख 44 हजार 220 रुपये है.

चुनाव आयोग को सौंपे गए हलफनामे पर गौर करें तो पूर्व भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के परिवार के पास कुल 2 लाख 10 हजार रुपए नकद हैं.

जबकि विनेश के एक्सिस, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक में खाते हैं, जिनमें करीब 40 लाख रुपए जमा हैं, वहीं, उनके पति के पास दो बैंक खातों में जमा राशि और 48 हजार रुपए की एफडी है.

विनेश के पास कितनी गाड़ियां?

वहीं विनेश की कार की बात करें तो इनके पास 4 लग्‍जरी गाड़‍ियां हैं, जबकि इनके पति के पास एक लग्‍जरी गाड़ी है. चुनावी हलफनामे के मुताबिक इन लग्‍जरी गाड़ियों की कीमत 1 करोड़ 23 लाख रुपये है.

उपलब्धियों से भरा करियर

विनेश ने कुश्ती में जिस तरह की सफलताएं हासिल की हैं, वो कोई अन्य भारतीय महिला पहलवान हासिल नहीं कर सकी. उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने की हैट्रिक लगाई है. उन्होंने 2014, 2018 और 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्णिम सफलता हासिल की.